छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

स्वतंत्र भारत में एकता का संदेश देते हुए हिंदू–मुस्लिम भाइयों ने मिलकर गौसुलवरा मस्जिद में फहराया तिरंगा

दुर्ग, छत्तीसगढ़// देश को आजादी दिलाने के लिए कई धर्म जाति मजहब के लोगों ने मिलकर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था, वही दुर्ग में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिंदू–मुस्लिम भाइयों ने मिलकर गौसुलवरा मस्जिद बोरसी में झंडा रोहण किया। मस्जिद के इमाम हाफिज मजहर आलम ने झंडा फहराया। देश भक्ति गीत के बाद वतन में खुशहाली, अमन ,चैन की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर मोहम्मद रफीक आलम, वसीम कुरेशी, मोहम्मद यूनुस, मतीन शेख, अब्दुल सद्दाम, शफीक कलीम, एम एम कुरैशी, शेख अशरफ, शेख जाहिद, शेख जिब्राइल, अब्दुल महमुद सहित मदरसे के कई बच्चे मौजूद थे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button