छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

सूने आवास का ताला तोड़कर जेवरात और रकम को लेकर, फरार हुआ आरोपी

दुर्ग, छत्तीसगढ़// घर में ताला लगाकर जलगांव महाराष्ट्र जाना प्रार्थिया को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल सहित नगदी रकम की चोरी कर ली। प्रार्थिया की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए), 331( 4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि हरी नगर निवासी माया सचदेव 23 जुलाई की सुबह अपने घर में ताला लगाकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जलगांव महाराष्ट्र गयी हुई थी। 1अगस्त को पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है, उनके घर चोरी हो गई है। अज्ञात आरोपी ने दरवाजे का ताला तोड़कर पुरानी इस्तेमाली सोने के कान का झुमका एक जोड़ी, सोने का एक लॉकेट, सोने की नाक की फुल्ली,  सोने के कान की बाली, चांदी की तीन जोड़ी पायल, चांदी के आठ सिक्के, एक मोबाइल तथा 10000 रुपए नगद की चोरी कर लिया था। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button