छत्तीसगढ़रायपुर

रामविचार नेताम नवा रायपुर के बंगले में शिफ्ट होने वाले बने पहले मंत्री

रायपुर, छत्तीसगढ़// राज्य शासन ने राज्य के मंत्रियों के लिए नवा रायपुर सेक्टर-24 में बंगलों का निर्माण करवाया है। इस बंगले में पहले मंत्री के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बुधवार को पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश किया। गृहप्रवेश कार्यक्रम में नवनियुक्त राज्यपाल रमेन डेका, मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और दिग्गज नेता पहुंचे। सभी ने गृहप्रवेश पर नेताम को शुभकामनाएं दी। बता दें कि कृषि मंत्री नेताम का बंगला 5 एकड़ के भूमि पर बना है। अन्य मंत्रियों का बंगले का काम भी लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। राज्यपाल डेका ने नेताम के नवनिर्मित निवास परिसर में रूद्राक्ष का पौधा भी लगया। उनके साथ प्रथम महिला रानी डेका काकोटी भी मौजूद रही। मुख्यमंत्री  साय ने भी मंत्री नेताम के साथ उनके नए आवास में पूजा अर्चना की और नेताम को नए आवास में प्रवेश के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने पूरे आवास का अवलोकन किया और परिसर में पारिजात का पौधा भी लगाया। बताया गया कि नवा रायपुर के सेक्टर 24 में मंत्रीगणों के लिए नवनिर्मित आवासों में से आवास क्रमांक एम-05 आबंटित हुआ है। नेताम को नए आवास में बधाई देने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा समेत अनेक दिग्गज नेता पहुंचे। कार्यक्रम में भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button