नगर पंचायत डौण्डी में खाली पड़े प्लाटो में बारिश का पानी जमा होने से बीमारी फ़ैलने का खतरा ,विभाग के अधिकारी व् जन प्रतिनिधि मौन।
भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ डौंडी । नगर में जगह-जगह खाली पड़े प्लाटों में बारिश का पानी जमा हो रहा है। लंबे समय से पानी जमा रहने से इनमें मच्छर पनपने लगे हैं। और गंदे पानी से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।इस समस्या की जानकी नगर पंचायत को विगत कई वर्षों से है व बारिश शुरू होने से पहले इस संबंध में पुनः अवगत कराया गया है। इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है पूरे शहर में काफी संख्या में खाली प्लाट पड़े हुए हैं, इनमें बारिश का पानी जमा होने से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे इससे बीमारियों का खतरा तो बढ़ ही गया है, साथ ही आसपास रहने वालों को भी गंदगी से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से जलभराव की परेशानी से जूझ रहे लोगों की शिकायत पर करीब एक साल पहले नपा अधिकारियों ने इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास किया था लेकिन आज तक इस प्रकार की समस्या का नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी भी समाधान नहीं निकाल पाए या फिर नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी इस समस्या का कोई समाधान निकालना ही नहीं चाहते । और तो और नगर पंचायत नगर के आम नागरिकों एवं वार्ड कमांड 10 के वार्ड वासियों को बीमारियों की मुंह में धकेलने का काम भी कर रही है ।
जगह-जगह भर रहा पानी – नगर में वार्ड क्रमांक 10 एक ऐसा मुहल्ला है, जहां पर आज भी खाली प्लाटों में पानी भरा है । यह मोहल्ला नगर के बाजार चौक स्थित मेन रोड में है यह नगर पंचायत कार्यालय से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है इस वार्ड में खाली प्लाटों में भरे पानी से लोग परेशान हैं । नगर पंचायत के पास इस वार्ड में हुये जलभराव की समस्या का निराकरण करने का समय तक नही है।
फैल रही बीमारियां –खाली प्लाटों में जल भराव से आस पास से लगे मकानों में सीलन पैदा कर रहा है।और मच्छरों की भरमार हो रही है। जिसके कारण विभिन्ना प्रकार के रोग उत्पन्ना हो रहे हैं। सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। एक ओर चिकित्सक अपने मकानों के आसपास पानी जमा नहीं होने की सलाह लोगों को दे रहे हैं वहीं नगर पंचायत द्वारा जलभराव की स्थिति पर ध्यान नहीं दे रहा है। यहां पानी में हजारों मच्छर पनप रहे हैं जो लोगों में मलेरिया पैदा कर रहे हैं।
नगर पंचायत के सीएमओ ने कहा- डौंडी नगर पंचायत के सीएमओ संतोष देवांगन ने कहा कि जो खाली प्लॉट पड़े हैं वह प्राइवेट है प्राइवेट प्लॉट पर नगर पंचायत कुछ नहीं कर सकता।
नगर पंचायत सीएमओ को अपने कार्यों की जानकारी नही।
अब बात यह भी है कि जब नगर पंचायत के सीएमओ ही ऐसा कह रहे हैं कि जो प्लाट पानी जमा है वह खाली प्लॉट है उसमें नगर पंचायत कुछ नहीं कर सकता ऐसा जिम्मेदार अधिकारी बयान दे रहे हैं जब नगर पंचायत कुछ कर ही नहीं सकता तो वह आम नागरिकों से टैक्स क्यों लेता है। आखिरकार बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर पंचायत का ही काम है। साफ सफाई की व्यवस्था बनाना नगर पंचायत का काम है। जहां मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं वहां पर समुचित व्यवस्था कर समस्या का निराकरण करना ही नगर पंचायत का काम है क्या सीएमओ देवांगन को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके नगर पंचायत के अधिकार क्षेत्र में क्या-क्या कार्य आते हैं। क्या नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा ऐसे ही गैर जिम्मेदार सीएमओ को डौंडी नगर पंचायत का प्रभार दिया गया है क्या।
क्या कर सकती है नगर पंचायत।
नगर पंचायत करना चाहे तो खाली प्लाट मालिकों को नोटिस जारी कर प्लांट में समतलीकरण कराने को कह सकता है नगर पंचायत का कार्य है। या स्वच्छता निधि से इस कि सफाई कर सकती है। लेकिन वह अपने कार्य को अनदेखा कर आम नागरिकों को बीमारियों को बीमारियों के मुंह में धकेल कर अपना उल्लू सीधा कर रहा है। आखिरकार नगर पंचायत क्या चाहता है कि वार्ड वासी को भी अपनी इस समस्या का निराकरण करने के लिए भी कोई उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।