शराब भट्टी में पुलिस तैनात होने के बावजूद लाखों की चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने में पुलिस अब तक नाकाम

दुर्ग, छत्तीसगढ़// 25 जुलाई की आधी रात को देसी मदिरा दुकान में कुछ अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर ली, शराब दुकान के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस के दो जवान तैनात भी थे, इसके बावजूद चोर दुकान का ताला तोड़कर गल्ला सहित लगभग 10 लाख रुपए की चोरी कर फरार हो गए। कई संदेहियों से पूछताछ के बाद भी पुलिस को मामला सुलझाने में सफलता नहीं मिल पाई है। शराब दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आरोपी कैद हो चुके हैं इसके बाद भी मामला अब तक अनसुलझा है।
कोतवाली थाना अंतर्गत नयापारा में स्थित देसी शराब दुकान का कुछ आरोपियों ने दरवाजे का ताला तोड़कर शराब भट्टी के अंदर प्रवेश किया था। इसके बाद वहां पर लगे गल्ले को उखाड़ कर लगभग 10 लाख रुपए की चोरी कर लिए थे। घटनास्थल पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी रखी गई हुई थी। घटना के बाद से ही पुलिस की टीम लगातार संदेहियों को पकड़कर पूछताछ में लगी है।सीसीटीवी फुटेज खंगाल गए थे। फुटेज में आरोपी प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने कुछ संदेहियों सहित शराब भट्टी में कार्य करने वाले कर्मियों से भी पूछताछ की थी परंतु आरोपियों तक पहुंचने में सफलता नहीं मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक चोरी के मामले में लगभग 10 अनुभवी पुलिस टीम काम कर रही है ।