छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

सावधान! ऑटो चालक ने सवारी की काटी जेब, 10 हजार की रकम किया पार

दुर्ग, छत्तीसगढ़// ऑटो चालक ने मौके का फायदा उठाकर सवारी के जेब से 10000 रुपए की रकम पार कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी भोलाराम साहू चंदखुरी में रहता है, वह भवानी राइस मिल में मुंशी का काम करता है। उसे राइस मिल के सेठ द्वारा 10000 रुपए तनख्वाह दी गई थी, जिसे उसने अपनी पैंट के जेब में रखा हुआ था। इसके बाद वह राइस मिल के लिए पाइप लेने गंजपारा दुर्ग गया हुआ था। पाइप लेकर वह ऑटो क्रमांक सीजी 07 टी 2018 में रखकर एक सिरे को पीछे बांधकर तथा एक सिरे को सामने हाथ से पकड़ कर ऑटो चालक के बगल में बैठा हुआ था। बाफना दुकान गंजपारा के सामने ऑटो में दो अन्य व्यक्ति भी बैठे। जलाराम वाटिका के सामने पुलगांव में पहुंचा था कि ऑटो चालक में आगे नहीं जाएंगे कहकर पाइप के साथ उसे उतार दिया और वापस गंजपारा की ओर चला गया। उतरने के बाद जब प्रार्थी ने अपने पैंट के जेब में हाथ डाला तो 10000 रुपए गायब थे। प्रार्थी ने ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button