छत्तीसगढ़रायपुर

आधुनिक टेक्नोलॉजी से खेती: ड्रोन के उपयोग से हो रही सहूलियत, आ रही समृद्धि

Ind24tv.com// अब ग्रामीण महिलाएं आधुनिक टेक्नोलॉजी से खेती कर रही है, ड्रोन का उपयोग कर उनको खेती करने में सहूलियत हो रही है साथ ही उत्पादन में भी वृद्धि हो रही है। नमो ड्रोन दीदी योजना से छत्तीसगढ़ की महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण की राह पर अग्रसर हो रही है, वही आपको बताते है रायपुर जिले के ग्राम पंचायत गुल्लू की पुष्पा यादव की कहानी जो नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत किस तरह से टेक्नोलॉजी के माध्यम से आसानी से खेती कर पा रही है।

पुष्पा यादव जी का कहना है कि खेती में मेहनत तो सभी करते हैं लेकिन उन्होंने आधुनिक टेक्नोलॉजी को अपना कर कम मेहनत से अधिक उत्पादन की ओर अग्रसर हुई है। उन्होंने शुरुआत में जब खेती करना प्रारंभ किया तब उनको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जैसे मजदूरो की कमी और जो मजदूर खेतों में काम करते थे वे उतना काम नहीं कर पाते थे जितना कि आज आधुनिक तकनीक की सहायता से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मोदी जी की नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत उन्होंने ड्रोन कैसे चलना है इससे कैसे खेतों में दवाई का छिड़काव किया जाता है इसकी ट्रेनिंग लेकर आज वे स्वयं ड्रोन की सहायता से खेतों में दवाइयो का छिड़काव कर पा रही है। इससे समय भी कम लग रहा है, मेहनत भी कम लग रही है, और उत्पादन में वृद्धि हो रही है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button