निगम टीम ने गुलाब देकर व्यापारियों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने का किया निवेदन

दुर्ग, छत्तीसगढ़// व्यापारियों द्वारा शहर में अस्थाई रूप से अपनी दुकानों के बाहर सामग्री रखकर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे हैं, जिससे आवागमन बाधित हो जाती है, सड़क पर जाम लग जाती है। लोगों को आने-जाने में बाधा ना हो इसके लिए दुर्ग नगर निगम टीम द्वारा व्यापारियों को गुलाब का फूल देकर आग्रह करते हुए सभी व्यापारियों से अपनी व्यवसाय सामग्री अपनी जगहों में ही रखकर व्यापार करने हेतु कहा गया ताकि राहगीरों तथा दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को कोई असुविधा न हो, ग्राहक अपने वाहन सड़क की लाईन के अन्दर रखकर सामग्री खरीदी कर सके तथा आवागमन मे कोई बाधा भी उत्पन्न न हो। उन्होंने शहर को स्वच्छ रखने के लिए आग्रह करते हुए सभी व्यापारियों से अलग अलग दुकानों में जाकर गुलाब का फूल देते हुए शहर के हित में सुगम आवागमन के लिए नगर निगम को सहयोग दिये जाने की अपील की। निगम एवं ट्राफिक व्यवस्था में सहयोग करने का वादा भी किया। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारीगण निगम एवं ट्राफिक पुलिस प्रशासन को अपना पूरा सहयोग प्रदान करते हुए सड़क को बाधित नही करें ताकि आने वाले त्यौहारों की खरीदी ग्राहक आपकी दुकानों से खरीदी कर सके।