छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

दुर्ग में कल ताजिया निकालकर धूमधाम से मनाया मोहर्रम

दुर्ग, छत्तीसगढ़// प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्ग में कल मोहर्रम शरीफ के अवसर पर सैकड़ो अकीदतमंद ने मिलकर बाबा रूमी शाह की मजार शरीफ से ताजिया निकाला गया। दरगाह शरीफ केलाबाड़ी से ताजिया नगर भ्रमण करते हुए कसारीडीह तालाब पहुंचा। बुधवार की दोपहर को मोहर्रम की दसवीं तारीख पर दरगाह शरीफ केलाबाड़ी से ताजिया नगर भ्रमण करते हुए अखाड़े, बाजे, लाउडस्पीकर व लंगर के साथ निकाला गया। ताजिया केलाबाडी़ से कसारीडीह, सिविल लाइन, सुराना कॉलेज के सामने से नया बस स्टैंड, पटेल चौक, पुराना बस स्टैंड की दरगाह पर पहुंचा। वहां से ताजिया इंदिरा मार्केट, तकिया पारा, होटल मान के सामने से जवाहर चौक होता हुआ कसारीडीह तालाब पहुंचा। इस दौरान मुस्लिम एवं अन्य समाज के सैकड़ों लोग ताजिया के जुलूस में शामिल रहे। दरगाह शरीफ के इकरामुद्दीन आरिफ ने बताया कि 19 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से मोहर्रम शरीफ के सीयम की फातिहा होगी।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button