शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल की चोरी, चोर दिनदहाड़े घर के सामने से उठा ले जा रहे मोटरसाइकिल!

दुर्ग, छत्तीगढ़// आए दिन शहर में चोरी की वारदात होते रहती है वही पिछले कुछ दिनों से लगातार मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना सामने आ रही है, क्या कारण है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि घर के सामने से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल उठा ले जा रहे हैं, देखा जाए तो इसका कारण यह माना जा सकता है कि पुलिस प्रशासन कोई सख्त कार्यवाही नहीं कर रही है, जिसके कारण दिनों दिन चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं और शहर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आपको बता दे कि 1 जुलाई को फिर एक अज्ञात आरोपी ने दिनदहाड़े घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी कर ली जिसकी शिकायत प्रार्थी ने मोहन नगर पुलिस थाने में की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि बजरंग पारा वार्ड नंबर 58 सामुदायिक भवन के पास रहने वाला पल्टन वर्मा 1 जुलाई को 11:30 बजे काम से लौट कर खाना खाने घर आया हुआ था। उसने अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 बी सी 6679 को घर के सामने खड़ी कर दिया था। थोड़ी देर बाद जब वह काम पर जाने के लिए घर से निकला तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। प्रार्थी ने अपने स्तर पर वाहन की तलाश की और मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर उसने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।