12 सालो में देश की गरीबी में 12.7 प्रतिशत की आई कमी, महामारी के बावजूद गरीबी में गिरावट का सिलसिला लगातार रहा जारी।

Ind24tv.com// कोविड महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद देश में गरीबी लगातार घट रही है। पिछले 11-12 साल में यह 12.7 फीसदी कम होकर 8.5 फीसदी रह गई है। आर्थिक शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के शोधपत्र के मुताबिक, देश में 2004-2005 और 2011-12 के बीच गरीबी में उल्लेखनीय कमी आई। इस अवधि में यह 38.6 फीसदी से घटकर 21.2 फीसदी रह गई। महामारी से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद इसमें गिरावट का सिलसिला जारी रहा और यह 2011-12 के 21.2 फीसदी से कम होकर 2022-24 में 8.5 फीसदी रह गई। इस शोधपत्र में भारत मानव विकास सर्वेक्षण (आईएचडीएस) की हाल ही में पूरी हुई तीसरी श्रृंखला के आंकड़ों के साथ पहली और दूसरी श्रृंखला के आंकड़ों का भी इस्तेमाल किया गया है। यह शोधपत्र बदलते समाज में सामाजिक सुरक्षा दायरा पर पुनर्विचार पर केंद्रित है।
शोधपत्र में कहा गया है कि आर्थिक वृद्धि और गरीबी की स्थिति में कमी से एक गतिशील परिवेश पैदा होता है। इसके लिए कारगर सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों की जरूरत होती है। सामाजिक बदलाव की रफ्तार के साथ सुरक्षा कार्यक्रमों को बनाए रखना भारत के लिए एक प्रमुख चुनौती होगी। इसमें आगे कहा गया है कि आर्थिक विकास के युग में जब अवसर बढ़ते हैं, तो लंबी अवधि में गरीबी घटती है।