रायपुर, छत्तीसगढ़// मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में निवेश करने वाले और उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सुशासन और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। इसी कड़ी में निवेशकों और नए उद्योग लगाने वालों की सुविधा के लिए विभिन्न क्लीयरेंस और स्वीकृतियां त्वरित रूप से प्रदान करने के लिए सिंगल विंडो पोर्टल 2.0 शुरू किया गया है। प्रशासनिक दखल कम कर प्रक्रिया को सरलीकृत बनाने के लिए यह बड़ी पहल की गई है। यह पोर्टल उद्यमियों के लिए अत्यंत आसान और उपयोग करने में सुगम होगा। मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर कहा कि प्रदेश में संसाधनों के विपुल भंडार है और औद्योगिक विकास के भी असीम अवसर उपलब्ध है।
Related Articles
सी,एम बघेल सीतामढ़ी- हरचौका,में राम वन गमन परिपथ के कार्यों,का करेंगे लोकार्पण 19 सितंबर दिन 12:00 बजे प्रदेश प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आयोग के अध्यक्ष कांग्रेस के सभी बड़े नेता रहेंगे उपस्थित
September 18, 2023