छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ को नई दिल्ली में मिला सम्मान

रायपुर, छत्तीसगढ़// विज्ञान भवन नई दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित आयुष्मान भारत, गुणवत्ता स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एनएचएम छत्तीसगढ़ को नईदिल्ली में सम्मानित किया गया। इसके लिए राज्य के बलौदाबाजार के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र सहसा व जिला चिकित्सालय कोंडागांव की टीम का दिल्ली में सम्मान किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्ता पूर्ण प्रदायगी व राष्ट्रीय स्तर पर कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता यह प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं।