राजनीतिक दल के जुआरी पुलिस की गिरफ्त में, दुर्ग के एवलोन होटल में सजा रखा था जुए की महफिल

दुर्ग, छत्तीसगढ// जुआरियों के खिलाफ पुलिस जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मोहन नगर पुलिस ने दीपक नगर के एवलोन होटल में जुआ खेलते शहर के रसूखदार लोगों गिरफ्तार कर सभी को न्यायालय में पेश किया। इसमें कांग्रेसी पार्षद मनदीप सिंह भाटिया सहित 10 जुआरी शामिल थे इसके महापौर के रिश्तेदार भी शामिल थे। अब इन आरोपियों को छुड़ाने के लिए राजनीतिक पार्टी के लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन किसी भी रसूखदार की बात पुलिस ने नहीं सुन रही है। यह घटना गुरुवार की रात की है जहां होटल के कमरे में जुआ खेलते दुर्ग शहर के 10 रसूखदार को हिरासत में लिया था। सभी जुआड़ी रात्रि से ही मोहन नगर थाने में पुलिस के हिरासत में थे। पूरी रात इन रसूखदारों को छुड़ाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों के फोन घनघनाते रहे, किंतु किसी भी रसूखदार की बात पुलिस ने नहीं सुनी। शुक्रवार की दोपहर में सभी को न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मोहन नगर पुलिस व एसीसीयू की टीम ने रात्रि में अचानक दीपक नगर के एक होटल में दबिश दी। इस होटल में लंबे समय से जुआ खिलाने की शिकायत मिल रही थी। बताया जाता है कि इस होटल को शहर के प्रमुख ज्वेलर्स व्यापारी इस समय संचालित कर रहे हैं। इस होटल में कई लोगों द्वारा जुआ खेला जाता है और उनके लिए होटल के कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं इस बात की सूचना पुलिस को मिली और सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर वार्ड 07 शिक्षक नगर के कांग्रेसी पार्षद मनदीप सिंह भाटिया सहित महापौर के कुछ रिश्तेदार को जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने इन लोगों के पास से 35,000 रुपए नगद जब्त किए हैं। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही शहर के बाहुबली राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मोहन नगर थाने भी पहुंच गए। सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने इन जुआ खेल रहे रसूखदार लोगों को छुड़ाने के लिए जोर लगाया परंतु पुलिस अपनी कार्यवाही से पीछे नहीं हटी।
जुआ खेलते हुए पकड़े गए आरोपियों के नाम
मोहन नगर पुलिस ने जुआ खेलते हुए आरोपी मनदीप सिंह भाटिया 29 वर्ष, राहुल बाकलीवाल 26 वर्ष, हर्ष जैन 22 वर्ष, अमन जैन 30 वर्ष, यश बाकलीवाल 23 वर्ष, नितिन जैन 42 वर्ष रौनक पाटुदी 23 वर्ष, बबलू जैन, राज जैन 30 वर्ष, सौरभ जैन 24 वर्ष को पकड़ा है और कार्रवाई कर रही है।

