छत्तीसगढ़रायपुर

सीजी सेट के लिए आवेदनों की बाढ़, कई परीक्षा केंद्र करने पड़े ब्लाक

रायपुर, छत्तीसगढ़// छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सीजी सेट) की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। व्यापमं को एक लाख 65 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं। इसके चलते व्यापमं को कई जिलों में परीक्षा केंद्र ब्लाक करना पड़ा है। रायपुर से इतने ज्यादा आवेदन आए हैं कि यहां के छात्रों को जगदलपुर केंद्र चुनने का विकल्प मिला। अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि संशोधन के समय रायपुर केंद्र का विकल्प मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सेट परीक्षा 21 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में होगी।

अभ्यर्थियों का कहना है कि सेट के आवेदन नि:शुल्क हैं, लेकिन परीक्षा केंद्र इतना दूर होने से दो हजार रुपये तो जाने में ही खर्च हो जाएंगे। जिले में परीक्षा केंद्र नहीं मिलने पर मजबूरी में परीक्षा छोड़नी पड़ेगी। पिछली बार वर्ष 2019 में यह परीक्षा हुई थी। तब 56,712 आवेदन आए थे, जिसमें 43,256 अध्याशियों ने परीक्षा दी थी। इस बार सेट के लिए आवेदनों की बाढ़ आ गई है। जानकारी के अनुसार शासकीय कालेजों में सहायक प्राध्यापक पद पर होने वाली भर्ती और नि:शुल्क होने के कारण इतने ज्यादा आवेदन मिले हैं।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button