गंगा जी में आस्था की पावन डुबकी: गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

Ind24tv.com// हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का पर्व बहुत महत्वपूर्ण होता है, इस दिन गंगा जी धरती पर अवतरित हुई थी। गंगा दशहरे के दिन शुभ मुहूर्त में जो कोई गंगा मैया में स्नान करता है, तो उसके कई जन्मों-जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं और सभी प्रकार के दोष से मुक्ति मिल जाती है, इसी दिन गंगा जी ने धरती पर आकर राजा भगीरथ के पूर्वजों मोक्ष प्रदान किया था।
गंगा जी की एक बूंद भी अमृत के समान मानी गई है, धर्म-कर्म के काम करने के लिए ये दिन बहुत शुभ फलदायी है। गंगा दशहरा 16 जून 2024 को मनाई गई, गंगा दशहरा के अवसर पर कल रविवार को हरिद्वार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दूर-दूर से भक्त गंगा जी में स्नान- दान और पूजा करने के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गंगा जी में आस्था की पावन डुबकी लगाई। दरअसल मान्यता है कि गंगा दशहरा पर गंगा जी की पूजा करने वालों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।