छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
दुर्ग: शहर के रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

दुर्ग, छत्तीसगढ़// 5 जून की सुबह को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने वेटिंग हॉल में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। जीआरपी चौकी पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा दिया है और उसके वारिसान की पतासाजी में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर बने वेटिंग हॉल में लगभग 65 वर्ष की वृद्ध महिला का शव मिला है। मृतिका नीले रंग की साड़ी एवं काला ब्लाउज पहने हुए थी। उसके पास ऐसा कोई सामान नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।