भारत में विश्व का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ, यहां पहुंचना किला फतह करने से कम नहीं, जानिए खासियत।

Ind24tv.com// लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कुल 57 लोकसभा सीटों पर आज एक जून को मतदान होना है। इसमें हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट भी शामिल है। इस सीट के अंतर्गत लाहौल स्पीति जिले में स्थित ताशीगंग पोलिंग स्टेशन दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। यहां कुल 62 मतदाता हैं। ताशीगंग मतदान केंद्र समुद्र तल से 15 हजार 256 फीट की ऊंचाई पर है। मतदान के दौरान पोलिंग पार्टी पारंपरिक वेशभूषा में चुनाव ड्यूटी करेगी।
ऐसे में हिमाचल प्रदेश में मौजूद विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशीगंग का जिक्र न हो भला ये हो सकता है।
लाहौल स्पीति: हिमालय की गोद में बसा हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों और प्राकृतिक संरचना काफी जटिल है. ऐसे में यहां चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग को काफी कड़ी मशक्कत करना पड़ता है. यहां मैदानी इलाकों और जटिल पहाड़ी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों तक चुनाव अधिकारियों को जाना पड़ता है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विश्व का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ है. जहां जाना चुनावी अधिकारियों के लिए किसी जंग जीतने से कम नहीं है।