रायपुर छत्तीसगढ़// राइफल शूटिंग की दुनिया की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी प्रांजू श्री सोमानी से आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुलाकात की। रायपुर की यह बेटी शूटिंग में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही है इस सप्ताह इंडिया ओपन शूटिंग स्पर्धा में 10 मीटर एयर राइफल में तीन रजक और कांस्य पदक जीत कर लौटी है। इसके लिए उपमुख्यमंत्री ने प्रांजू श्री से मुलाकात करके उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Related Articles
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने PET मशीन खरीदी में अनियमितता का उठाया मुद्दा, रीपा के तहत औद्योगिक पार्क स्थापना एवं पीएम ग्राम सड़क योजना सहित स्वास्थ्य सेवा के विषय में पूछा प्रश्न!
December 20, 2024