छत्तीसगढ़रायपुर

राज्य में 6 माह से चुनाव आयुक्त का पद है खाली, बिना आयुक्त के निर्वाचन प्रक्रिया नहीं हो पाएगी शुरू

चुनाव आचार संहिता खत्म होने का इंतजार, परिसीमन व मतदाता सूची की प्रक्रिया जल्द

रायपुर, छत्तीसगढ़// छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर-दिसंबर में नगरीय निकायों व जनवरी माह में त्रिस्तरीय पंचायत के आम चुनाव होंगे लेकिन राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद पिछले 6 माह से खाली होने के कारण अभी तक चुनाव की तैयारी शुरू नहीं हो पाई है। वही निर्वाचन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण फाइलें अटकी हुई है राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के बाद ही नगरीय निकायों व त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी। इस बीच हफ्ते भर के भीतर आचार संहिता समाप्त होते ही राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति की चर्चा है। इस पद पर सेवानिवृत्त आईएएस अफसर की नियुक्ति की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त का आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नगरीय निकायों व पंचायत के निर्वाचन संबंधी निर्णय लेने का अधिकार राज्य निर्वाचन आयुक्त के पास होता है। राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद खाली होने के कारण निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। पिछले चावन की तुलना में इस बार निर्वाचन प्रक्रिया शुरू करने में देरी हो रही है दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सर्वेश्वर नरेंद्र भूरा फिलहाल लोकसभा चुनाव ड्यूटी में राज्य से बाहर है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button