छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

अवैध रूप से टूल्लू पम्प से पानी खीचने वालो पर निगम ने की कार्यवाही, 12 टुल्लू पंप किए जप्त।


दुर्ग छत्तीसगढ़// भिलाई नगर निगम क्षेत्रांतर्गत मदर टेरेसा नगर जोन 03 कार्यालय क्षेत्र में निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने अवैध रूप से टूल्लू पम्प के माध्यम से पानी खीचने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मौके पर 12 टूल्लू पम्प को निगम ने जप्त किया। पानी सप्लिाई के दौरान मोटर टूल्लू पम्प लगाकर कुछ लोगों के द्वारा पानी खींच लिया जाता था जिससे दुसरे बस्तियों में पानी का सप्लाई ठीक ढंग से नहीं हो पाता था, जिसके कारण आयुक्त ने सभी जोन आयुक्तो को निर्देशित किया की रोज सुबह अपने क्षेत्रो में जाए जहाॅ पर भी अवैध रूप से टूल्लू पम्प लगाकर पानी खींचा जा रहा है उस पर कार्यवाही करें। जिससे गर्मी के दिनो में अंतिम छोर तक पानी पहुॅचे सभी नागरिको को शुद्व पेयजल मिले। इसके लिए सभी जोन आयुक्त अपने अपने क्षेत्र का प्रातः भ्रमण कर रहे है। ताकि जल प्रदाय के दौरान टूल्लू पम्प के माध्यम से पानी खीचने वाले के विरूद्व कार्यवाही की जा सके। जोन क्रं. 03 वार्ड 34 एवं 35 मिलन चैंक के पास नागरिको एवं व्यवसायी द्वारा टूल्लू पम्प लगाकर पानी खीचा जा रहा था, जिसे जप्त किया गया। कुछ लोग ऐसे भी थे जो नगर निगम के अमला को देखकर के अपने पंप को छिपा दिए दरवाजा बंद कर दिए पूछने पर बोले हम मोटर नहीं चलाते हैं।

आयुक्त ध्रुव ने सभी नागरिको से अपील की है कि निगम का उददेश्य है कि हर नागरिक को शुद्व पेयजल मिले। आप सब भी सहयोग करे किसी प्रकार से टूल्लू पम्प लगाकर अवैध रूप से पानी का दोहन करना कानून अपराध है। पकड़े जाने पर नगर निगम अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी। बिजली की भी कटौती भी हो सकती है। सनद रहे की जब लोग शुरू में मोटर से पानी खीच लेते है तो पानी सप्लाई का प्रेशर कम हो जाता है जिससे आगे के बस्तीयो में जल प्रवाह की गति रूक जाती है। 

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button