गैलेक्सी सेलून में हुई चोरी, महंगी सामग्री के साथ चोर हुए गिरफ्तार

दुर्ग, छत्तीसगढ़// आकाशगंगा सुपेला स्थित गैलेक्सी सेलून दुकान में हुई चोरी। चोरी के बाद प्रार्थी ओमप्रकाश सेन ने 23 में 2024 को सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया, जो कि संजय नगर सुपेला का रहने वाला है, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर सुपेला पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए चोरो की तलाश में जुट गई। इसी दौरान संजय नगर तालाब के पास संदेहियों के छुपे होने की सूचना मुखबीर द्वारा प्राप्त हुई सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर संदेहियों को पकड़ा। विधि से संघर्षरत तीन बालको से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए चोरी की गई। सम्पत्ति 01 नग हेयर ड्रायर, 01 नग यू.वी. लाईट, 02 नग फोकस लाईट, 01 नग फ्लोर लाईट, अस्तुरा एवं मैट्रिक शैम्पू कीमती 20,000 रूपये को बरामद कराया। विधि से संघर्षरत तीनों बालको को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। पूर्व में भी विधि से संघर्षरत बालको के विरूद्ध चोरी के अपराध दर्ज है।