छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

कांग्रेसियों ने स्व.राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देकर मनाया आतंकवाद विरोध दिवस

दुर्ग, छत्तीसगढ़// पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के 33वां बलिदान दिवस के अवसर पर दुर्ग के राजीव भवन में श्रद्धांजलि देकर आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्ग के राजीव भवन में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी का 33वां बलिदान को पूरी निष्ठा एवं श्रध्दा-भक्ति के साथ आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण वोरा, सांसद प्रत्याशी राजेंद्र साहू, सभापति राजेश यादव, अलताफ अहमद, आरएन वर्मा, रत्ना नामदेव, कन्या ढीमर सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ नेताओं ने स्व राजीव गांधी के बलिदान को आतंकवाद के विरोध के रूप में मनाते हुए शपथ दिलाई गई।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button