छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम में रीवैल के लिए  आवेदन प्रक्रिया शुरू! आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई

रायपुर, छत्तीसगढ़// कुछ दिनों पहले सीजी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी किए गए थे। इसके तहत दसवीं में 75.61 प्रतिशत और बारहवीं में 80.74 प्रतिशत पास हुए हैं। दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड के तहत रीवैल व रीटोटलिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। रिजल्ट से नाखुश होने वाले छात्र 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं। रीवैल के तहत कापियों का दोबारा मूल्यांकन होगा। इसके बाद यदि 10 फीसदी नंबर बढ़ते हैं, तब ही रिजल्ट में बदलाव होगा। इसी तरह रीटोटलिंग के तहत मूल्यांकन के दौरान जो नंबर मूल्यांकनकर्ता ने दिए हैं, उसे फिर से जोड़ा जाएगा। इसमें एक नंबर भी कम या ज्यादा होने पर यह अंक रिजल्ट में जुड़ेगा और नई अंकसूची मिलेगी।

पिछले कुछ वर्षों में यह देखा गया है कि रीवैल के बाद कई छात्रों के अलग-अलग विषयों में 15 से 20 या इससे भी ज्यादा नंबर बढ़े थे। कई छात्र तो रीवैल के बाद टॉप-10 मेरिट में भी जगह बनाने में कामयाब हुए। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार भी दोबारा मूल्यांकन के लिए ज्यादा संख्या में छात्रों के आवेदन आएंगे। रीवैल व रीटोटलिंग के अलावा छात्र उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति भी छात्र ले सकते हैं, इसके लिए भी उन्हें आवेदन करना हो

पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 500 रुपए शुल्क है। पुनर्गणना के लिए प्रति विषय 100 रुपए है। वहीं दूसरी ओर आंसरशीट की छायाप्रति के लिए भी प्रति विषय 500 रुपए शुल्क है। बीजापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडगांव, नारायणपुर, सुकमा, बलरामपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़, मानपुर, मोहला और आदिवासी बहुल/नक्सली क्षेत्र के छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने पर निर्धारित शुल्क से 50 प्रतिशत छूट है। हालांकि, पुनर्गणना व आंसरशीट की छायाप्रति के आवेदन शुल्क में छूट का नहीं है। रीवैल व रीटोटलिंग के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल के 34 समन्वय केंद्र हैं, यहां से ऑफलाइन आवेदन किए जासकते हैं।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button