बेखौफ चोरों ने फिर इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर किया अपना हाथ साफ

दुर्ग, छत्तीसगढ़// बिना खौफ के चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वही फिर अज्ञात चोर ने अभी अभी नए बने मकान का ताला तोड़कर स्टोर रूम में रखे इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन दुर्ग निवासी प्रवीण कुमार आडिल रूद्र मेडिकल स्टोर दुर्ग में काम करता है ।खोपोली रोड उतई में अपना स्वयं का मकान बनवा रहा है। 14 मई की सुबह उसके मिस्त्री दुष्यंत साहू ने फोन करके बताया कि उसके नवनिर्मित मकान में लगा हुआ मोटर पंप, केबल वायर नहीं है। स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो स्टोर रूम में रखा राड कटर मशीन, दो हथौड़ी, केबल वायर सहित अन्य सामान गायब थे। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।