नदी में युवक की मिली लाश, 6 दिनों से घर से था लापता

दुर्ग, छत्तीसगढ़// रसमदा के पास नदी में युवक की लाश मिली है बताया जा रहा है कि युवक 6 दिनों से घर से लापता था। घर से लापता हुए युवक का मंगलवार को रसमडा़ नदी थाना अंजोरा मे शव मिला है। अंजोरा पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक गवली पारा निवासी सिद्धार्थ जैन पिता विजय जैन 40 वर्ष लगभग 6 दिन से घर से लापता था। उसके घर से लापता होने की मौखिक शिकायत परिजनों ने कोतवाली थाना में की थी, लापता हुए युवक का शव कल नदी में तैरता हुआ मिला है। पुलिस इसे आत्महत्या या हत्या मानकर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक घर परिवार में भी कुछ विवाद चल रहा था जिसको लेकर भी युवक परेशान था। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक नशे का भी आदि था और उसका नशा मुक्ति केंद्र में इलाज भी चल रहा था। युवक की हरेली तेल की एजेंसी भी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में भिजवाया, उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।