छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

कमरे में फांसी लगाकर 13 वर्षीय बालिका ने दी जान! मामले की जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग, छत्तीसगढ़// मां द्वारा इधर-उधर घूमने से माना करना 13 वर्षीय बालिका को नागवार गुजरा। जब मां-बाप काम पर गए तो नाबालिक बच्ची ने फांसी पर लटक कर जान दे दी। मोहन नगर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। मोहन नगर थाना प्रभारी आकांक्षा पांडेय ने बताया कि कुमारी संगीता नायक पिता विष्णु नायक उम्र 13 साल निवासी तितुरडीह उड़िया मोहल्ला ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगा ली। बच्ची की मां श्रीमती उर्मिला नायक उम्र 45 साल 3 मई को सुबह जब मृतिका सोई थी तभी उसकी मां उर्मिला नायक ने उसे उठाई और बोली कि इधर-उधर घूमने मत जाना। काम में जाओगी कि नहीं, तब मृतिका काम में जाऊंगी बोली। इसके बाद मृतका की मां अपने काम पर चली गई थी। सुबह 10:00 बजे उसे कोई महिलाआकर उसे बताई कि उसकी पुत्री अपने घर में सीट में लगे लोहे के 6 फीट ऊंचे पाइप में दुपट्टा से फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंचे परिजन उसे जीवित समझ कर फंदा से उतार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग ले गए जहां पर डॉक्टर उसे चेक करते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की मां का कहना है कि मृतिका बहुत गुस्सेली प्रवृत्ति की थी। बात नहीं मानती थी इधर-उधर घूमना ज्यादा करती थी। जिसे मना करने पर मृतिका गुस्से में आकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button