छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
“World Veterinary Day” के अवसर पर एंटी रेबीज और हेल्थ चेकअप का किया गया आयोजन
दुर्ग, छत्तीसगढ़// वर्ल्ड वेटरनी डे के उपलक्ष्य में दुर्ग मेडिकल एजेंसी द्वारा 25 अप्रैल को तिरंगा भवन पद्मनाभपुर में सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 तक एंटी रेबीज और हेल्थ चेक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से डॉग, कैट आदि में जो बीमारियां होती है उनके बारे में विस्तार रूप से लोगों को जानकारी दी गई और रेबीज का भी डोज लगाया गया। दुर्ग मेडिकल एजेंसी की ब्रांच दुर्ग वेट्स क्लब है जिसमें सभी तरह के टेस्ट जैसे ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे टेस्ट भी किए जाते हैं। बर्ड वेटरनरी कैंप मे मुख्य रूप से डॉक्टर आदित्य दुबे, डॉक्टर सुरेंद्र साहू, डॉक्टर शुभम सिंह, डॉक्टर अंकित जयसवाल, डॉक्टर भावेश संघानी, लक्ष्मी नारायण साहू, डॉक्टर रिजवान खान एवं रहमान उपस्थित रहे।