रायपुर, छत्तीसगढ़// यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की ओर से होने वाली कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। कुल 827 पदों में भर्ती निकाली गई है। इसके लिए देश में रायपुर सहित 41 केंद्र बनाए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 2 अगस्त 1992 के बाद जन्म लिए कैंडिडेट ही इस परीक्षा के लिए पात्र हैं। एग्जाम फीस 200 है। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी को फीस से छूट दी गई है। आवेदन में कैंडिडेट्स को अपनी लेटेस्ट फोटो अपलोड करनी होगी। फोटो के नीचे कैंडिडेट का नाम और जिस तारीख को तस्वीर ली गई है, उसका भी उल्लेख करना होगा। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड है।