
रायपुर, छत्तीसगढ़// दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल तथा वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में विभिन्न अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
1 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं। कुल 1133 पदों पर भर्ती होगी। इसमें वेल्डर, फीटर, इलेक्ट्रिशियन, स्टेनोग्राफर, कोपा, मशीनिष्ट जैसे पद शामिल हैं। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार https://apprenticeshipindia.org वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस वैकेंसी के तहत डीआरएम में वेल्डर के 161, टर्नर के 54, फिटर के 207, इलेक्ट्रिशियन के 212, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 15, स्टेनोग्राफर (हिंदी) के 8, कोपा के 10, हेल्थ एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर के 25, मशीनिष्ट के 15. मेकेनिक डीजल के 81, मेकेनिक रेफ्रिजरेटर एवं एयर कंडीशनर के 21 और मेकेनिक आटो इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स के 35 शामिल हैं। इसी तरह वैगन रिपेयर शॉप में 269 पद भरे जाएंगे।