छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

सिंधिया नगर में 14 अप्रैल से बसंती दुर्गा पूजा का होगा आयोजन

दुर्ग, छत्तीसगढ़// हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधिया नगर कालीबाड़ी समिति द्वारा चैत्र नवरात्र की षष्टि तिथि 14 अप्रैल से बांग समुदाय के द्वारा बसंती दुर्गा पूजा का आयोजन सिंधिया नगर कालीबाड़ी प्रांगण में किया जा रहा है।  समिति के महासचिव शीतल दास ने बताया कि यह आयोजन का 16 वर्ष है। पहले दिन मां का आमंत्रण और अधिवास वैदिक मंत्र कर के साथ पुरोहित देवाशीष मिश्रा के द्वारा विधि विधान से किया जाएगा। पूजा हर दिन सुबह 8:30 शुरू होगी एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम 11:00 से होगा संध्या आरती शाम 7:00 होगी। बसंती उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 15,16 एवं 17 अप्रैल की शाम को 7:30 से मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक सचिव गौतम सील के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैl  समिति के कोषाध्यक्ष प्रशांत सरकार ने बताया कि सप्तमी अष्टमी और नवमी तीनों दिन भक्तों के लिए माता का भंडारा भोग वितरण का कार्यक्रम रात्रि 9:00 बजे से रखा गया है।

अध्यक्ष मोंटू दे, उपाध्यक्ष एस के भौमिक, दिलीप कुमार बोस, गिरधारी पांडा, महिला विंग की सदस्य लिपि दास, सुमोना दास आदि पूजा अनुष्ठान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button