छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

डीजल से भरी गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, डीजल सड़क में पानी की तरह बहकर हुए बर्बाद

तहलका न्यूज दुर्ग// डीजल से भरी गाड़ी सुपेला ओवर ब्रिज से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई, टैंकर गाड़ी में उत्तर प्रदेश की नंबर प्लेट लगी हुई है, टैंकर के ड्राइवर को मामूली चोटे लगी है उनको तुरंत जिला चिकित्सालय इलाज के लिए पहुंचाया गया, वहीं भारी मात्रा में डीजल सड़क पर गिरकर बह गया, आग लगने की संभावना न हो इसके लिए तुरंत अग्निशमन की गाड़ी भी पहुंची साथ ही साथ यातायात विभाग व भारी संख्या में पुलिस विभाग के कर्मी मौके पर मौजूद रहे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button