छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
गुरुद्वारा के सामने दिनदहाड़े एक्टिवा की हुई चोरी

दुर्ग, छत्तीसगढ़// स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा के सामने खड़ी एक्टिवा वाहन की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गुरसिमन सिंह सांई नगर चिखली निवासी है। वह ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। 5 अप्रैल को उसकी माता हरजीत कौर सुबह 6:00 बजे स्टेशन रोड दुर्ग स्थित गुरुद्वारा के सामने एक्टिवा क्रमांक cg07सी एफ 1460 को हैंडल लॉक कर खड़ी कर दी थी और गुरुद्वारा के अंदर कीर्तन करने चली गई थी। लगभग 8:00 बजे जब वह वापस आकर देखी तो खड़ी किए हुए स्थान पर उसकी गाड़ी नहीं थी। अज्ञात चोर ने मौके का फायदा उठाकर एक्टिवा की चोरी कर ली थी। चोरी के वाहन की कीमत लगभग 40000 रुपए आंकी गई है।