छत्तीसगढ़रायपुर

“भीड़ का हिस्सा न बनें, घायलों की मदद कर नेक इंसान बने” इसी उद्देश्य से रायपुर में पुलिस ने ‘नेक इंसानों’ के लगवाए पोस्टर

रायपुर छत्तीसगढ़// रायपुर में अब सड़क हादसे में लोगों की जान बचाने वालों को पुलिस सम्मानित करेगी। इसके लिए पुलिस ने ‘नेक इंसान’ अभियान की शुरुआत की है। इसे लेकर पुलिस ने बैनर-पोस्टर और होर्डिंग भी लगवाए हैं। इन पर लिखा है, ‘भीड़ का हिस्सा न बनें, घायलों की मदद कर नेक इंसान बनें’। इन पोस्टर-बैनर और होर्डिंग्स पर मदद करने वालों की फोटो भी लगाई गई है। अभियान के तहत रविवार को 6 लोगों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। SSP संतोष सिंह ने कहा कि इसी तरह हर महीने सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शहर में उनकी फोटो भी लगाई जाएगी।

हर साल देश में हादसे से 1 लाख 50 हजार मौतें

एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि हर साल सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है, जिसका प्रमुख कारण घायलों को तत्काल इलाज नहीं मिलना होता है। सड़क दुर्घटना के दौरान 30 मिनट का समय गोल्डन आवर कहलाता है। SP ने कहा कि अगर इस दौरान घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हॉस्पिटल तक पहुंचा दिया जाता है तो उसकी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों को बार-बार पेशी जाना पड़ेगा और पुलिस के पास बार-बार पूछताछ के लिए आना पड़ेगा, इस बात को लेकर मदद नहीं करते, बल्कि वीडियो फोटो बनाने में लगे रहते हैं।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button