छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

मार्शल आर्ट क्लब की मुख्य महिला कोच कुमारी हरबंस कौर को मार्शल आर्ट के क्षेत्र में 21 जुलाई को त्याग राज स्टेडियम में एक्सीलेंट अवार्ड से दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा  मार्शल आर्ट क्लब की मुख्य महिला कोच कुमारी हरबंस कौर को मार्शल आर्ट के क्षेत्र में 21 जुलाई को त्याग राज स्टेडियम में एक्सीलेंट अवार्ड से दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। कुमारी हरबंस कौर का चयन मार्शल आर्ट के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों को देखते हुए किया गया । जिसमें कुमारी हरबंस कौर के 18 म्यू थाई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रही। म्यूथाई के अंतरराष्ट्रीय इंडोर एशियन गेम मार्शल आर्ट गेम्स में एवं वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में 5 बार पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन की म्यूथाई अंतरराष्ट्रीय रेफरी एवं जज का भी कोर्स कर चुकी हैं किक बॉक्सिंग के क्षेत्र में 3 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता की पदक विजेता एवं दो बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की पदक विजेता रही है। कराटे के क्षेत्र में 5 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता की पदक विजेता और एक बार अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेता रही । ताइक्वांडो में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुकी हैं इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन से खेल अलंकरण के रूप में 25000 नगद राशि पुरस्कार 10 प्राप्त कर चुकी है वर्तमान में Kalarippayattu स्पोर्ट्स जिसमें दो बार खेलो इंडिया यूथ गेम में छत्तीसगढ़ शासन की ओर से कोच की भूमिका निभा चुकी है एवं kalarippayattu के राष्ट्रीय कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर छत्तीसगढ़ के बालोद जिला दल्ली राजहरा के खिलाड़ियों को kalarippayttu का ट्रेनिंग दे रही है। खेलो इंडिया यूथ गेम में kalarippayttu यूथ गेम खेलो इंडिया का प्रथम ब्रॉन्ज मेडल छत्तीसगढ़ जिला बालोद दल्ली राजहरा मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ी ने हासिल करने कामयाब हुए । जिसका श्रेय प्रशिक्षक हरबंस कौर को जाता है इन उपलब्धियों को देखते हुए सी एम ए फाउंडेशन ने मार्शल आर्ट एक्सीलेंस अवार्ड 2023 के लिए हरबंस कौर का नाम चुना गया।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button