छत्तीसगढ़रायपुरविविध ख़बरें

एंट्रेंस एग्जाम: पीईटी के लिए 15 हजार और फार्मेसी में अब तक 6 हजार फार्म, मई से होगी परीक्षा

रायपुर छत्तीसगढ़// प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का दौर 30 मई से शुरू होगा की भी दूसरी ओर से बीएड डीएलएड, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर नर्सिंग समेत अन्य प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। पिछले दिनों इन परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है। बीडीएलएड के लिए ढाई लाख से ज्यादा फॉर्म मिल चुके हैं। जबकि भी इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) के लिए 15 हजार और प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएसटी) के लिए अब तक छह हजार आवेदन मिल चुके हैं। व्यापम की प्रवेश परीक्षाओं में सबसे अधिक परीक्षार्थी b.Ed डीएलडी में ही होंगे। पिछली बार भी दोनों कोर्स में अन्य की तुलना में सबसे ज्यादा फॉर्म मिले थे। शिक्षा सत्र 2024 25 के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम में से जून तक आयोजित किए जाएंगे।
इनमें व्यापमं से 11 तरह की परीक्षा होगी। 30 मई को प्री. एमसीए और पोस्ट बेसिक नर्सिंग व एमएससी नर्सिंग की परीक्षा होगी, जबकि बीएड- डीएलएड की परीक्षा 2 जून को होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हुई, जबकि 24 मार्च तक फार्म भरे जाएंगे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button