दो मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर, युवक घायल, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के पिता ने किया केस दर्ज
दुर्ग, छत्तीसगढ़// मेला देखने बाइक पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दी। इससे एक युवक को अधिक चोटे आई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। अंजोरा चौकी पुलिस आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक ग्राम खाड़ा थाना अंडा निवासी टुलेश देशमुख अपने दोस्त के साथ 8 मार्च की शाम को अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 07 बी टी 1906 को लेकर अपने घर से निकाला था। रात्रि 9:30 बजे वे दोनों थनौद गए हुए थे। वहां से वह वापस खाड़ा जा रहे थे। उसी दौरान ग्राम बिरेझर पंचायत बोर के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 बी ढब्लू 4447 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टुलेश देशमुख की मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। इससे टुलेश को चोटे आई और उसे 112 वाहन की मदद से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसके पिता नंदकिशोर देशमुख ने चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।