अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
एक अप्रैल को आम, फलबहार की होगी नीलामी
दुर्ग, छत्तीसगढ़// जिले की शासकीय उद्यान रोपणी रूआबांधा के आम, फलबहार (चौसठ पौधे) की नीलामी एक अप्रैल 2024 को शासकीय उद्यान रोपणी रूआबांधा में किया जाएगा। इच्छुक व्यापारी विस्तृत जानकारी के लिए रूआबांधा रोपणी के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।