सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, अभी देखे अपना रिजल्ट!
दुर्ग छत्तीसगढ़// ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, नतीजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in aissee पर घोषित किए गए हैं. एनटीए ने रिजल्ट पीडीएफ में जारी किया है. इसमें बताया गया है कि सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 क्लास 6 और क्लास 9 दोनों के लिंक एक्टिव कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 28 जनवरी, 2024 को AISSEE 2024 परीक्षा देशभर के कई स्थानों पर आयोजित की गई थी. कक्षा 6 और 9 के लिए प्रवेश स्तर की परीक्षाएं क्रमशः दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई. अब पास स्टूडेंस को सैनिक स्कूलों में दाखिला ई-काउंसलिंग के जरिेए मिलेगा. उन्हें pesa.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling/ पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. काउंसलिंग के दौरान उन्हें अपनी योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र और स्वघोषणा पत्र सब्मिट करना होगा.
ऐसे देखें परिणाम
आधिकारिक वेबपेज aissee.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “AISSEE रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करें।
नई विंडो में लॉगिन क्रेडेंशियल सब्मिट करें।
AISSEE रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
AISSEE 2024 प्रवेश परीक्षा के अंकों और रैंक को रिव्यू करें।