अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें
युवती को डरा धमकाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार।

दुर्ग छत्तीसगढ़// मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत युवती को डरा धमका कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है मोहन नगर पुलिस ने बताया कि मामले में युवती ने थाना मोहन नगर आकर लिखित आवेदन दर्ज कराया की आरोपी रवि सोनकर उम्र 31 पता पंचशील नगर बघेरा के द्वारा फेसबुक में दोस्ती कर जबरदस्ती डरा धमका कर शारीरिक संबंध बनाया था, मामले में मोहन नगर प्रभारी आकांक्षा पांडे ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी रवि सोनकर को दुर्ग से घेराबंदी कर मोहन नगर पकड़ कर लाया गया। आरोपी के खिलाफ मोहन नगर पुलिस ने 376 (2n) 506 भ.द.वि, दर्ज किया गया ।