छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

चार दोस्तों ने मिलकर एक युवक पर किया जानलेवा हमला, राड व डंडे से की मारपीट

दुर्ग छत्तीसगढ़// जीआरपी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोपियों ने बीती रात्रि एक राय होकर पुरानी रंजिशवश रॉड एवं डंडे से घर के बाहर खड़े युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक की रिपोर्ट पर से जीआरपी थाना भिलाई द्वारा चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। घायल युवक सुरेश कुमार राउत उम्र -28 वर्ष स्टोर पर पुरैना भिलाई तीन में रहता है। गुरुवार की रात को खाना खाने के बाद करीब 8:00 बजे घर के बाहर चिंटू किराना दुकान के पास खड़ा हुआ था। इसी दौरान मोहल्ले मे ही कुछ लोग घऱ के पास सुरेश कुमार राउत के उपर लोहे के एंगल और चाकू से ताबड़ तोड़ हमला  कर भाग गये। घटना की सूचना सुरेश कुमार रावत के द्वारा जीआरपी थाने पहुंच कर दी गई, जहां पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 427, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। वहीं पीड़ित के बड़े भाई सुदर्शन कुमार रावत ने आरोप लगाया है कि रिपोर्ट के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button