अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें
फिर हुआ एक बड़ा हादसा, मासूमों की गई जान जानिए पूरी खबर।

दुर्ग छत्तीसगढ़// जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में फिर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, बाईक सवार पिता और दो बेटियां ट्रेलर की चपेट में आ गईं, जहां इस हादसे में पिता और एक बेटी की मौके पर मौत हो गई वहीं छोटी बेटी का हाथ फैक्चर हो गया,, हादसा होते ही लोगों की पिटाई और पुलिसिया कार्रवाई से डर के ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, कुम्हारी पुलिस टीम ने ट्रेलर को जब्त कर चालक की तलाशी में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिला राजनांदगांव डोंगरगढ़ निवासी 35 वर्षीय कन्हैया सतनामी अपनी दो बेटियों मोनिका और छाया के साथ मोटरसाइकिल से नानी के घर अकोला जा रहे थे तभी रास्ते में डीएमसी कुम्हारी चौक के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित एक टेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था।
