बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने लैपटॉप और मोबाइल की चोरी,
दुर्ग, छत्तीसगढ़// सॉफ्टवेयर इंजीनियर को घर में ताला लगाकर शादी कार्यक्रम में जाना भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे दो लैपटॉप व मोबाइल की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक सरस्वती कुंज उमरपोटी रोड धनौरा निवासी आकाश टेंमरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। 29 जनवरी की दोपहर को वह अपने परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर गया हुआ था। शादी कार्यक्रम से आने के पश्चात जब वह घर पहुंचा तो देखा घर का दरवाजा खुला हुआ है एवं ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। कमरे में रखे एक डेल कंपनी का एवं एक लेनेवो कंपनी का लैपटॉप तथा एक मोबाइल की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। चोरी किए गए कुल सामान की कीमत लगभग 45,000 रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।