अफसर बनने के लिए भी नकल का सहारा, कई दस साल तो कई हमेशा के लिए हुए बैन

दुर्ग छत्तीसगढ़// स्कूल व कॉलेज की परीक्षाओं में आमतौर पर नकल के मामले सामने आते हैं। लेकिन अफसर बनने के लिए चीटिंग का सहारा ले रहे हैं। साल दर साल नकलची ऐसी परीक्षाओं में भी शामिल हो रहे हैं।
पिछले साल यानी 2023 में यूपीएससी और अन्य राज्यों की स्टेट सर्विस से जुड़ी परीक्षाओं में 199 अभ्यर्थी ऐसे पाए गए हैं, जो चीट करते पकड़े गए, जिनके पास से नकल करने की सामग्री बरामद हुई है। ऐसे कई लोगों को 10 साल के लिए, तो कईयों को हमेशा के लिए इन परीक्षाओं से बैन कर दिया गया है। रोचक तथ्य यह भी है कि परीक्षार्थियों के अलावा उन अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है, जिन्होंने नकल में मदद की। लिस्ट के अनुसार यूपीएससी में लगभग 112 अभ्यर्थी, वहीं स्टेट सर्विस की परीक्षा में लगभग 314 अभ्यर्थी हैं। कर्मचारी व अधिकारियों की संख्या को जोड़ने पर कुल 781 लोगों पर कार्रवाई हुई है। इसमें से 389 को हमेशा के लिए बैन किया गया है। 126 को पांच साल, 61 लोगों को दस साल, 30 लोगों को तीन साल, 10 लोगों को दो साल और 1 को से 15 साल के लिए परीक्षा देने पर रोक लगाए गई है।