छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

22 जनवरी को दुर्ग में होगा भव्य आयोजन, संगीतमयी हनुमान चालीसा का होगा पाठ।

दुर्ग छत्तीसगढ़// 22 जनवरी को दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में होगा भव्य हनुमान चालीसा का पाठ, जिसकी तैयारी को लेकर मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा दुर्ग कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर दी जानकारी।


492 वर्षों के अथक संघर्ष के बाद श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजेंगे, जिसकी खुशियाँ अपार है, इस अपार आनंद को दुर्ग शहर में विविध कार्यक्रमो के माध्यम से सभी मंदिरों में धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी कड़ी में दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या धाम के बैनर तले 21 हजार भक्तों के द्वारा 21 श्रृंखलाओं माध्यम से संगीतमयी हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया जायेगा। जिसको लेकर मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा आज दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंच दुर्ग कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button