छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

जनता के जो सपने है उसे साकार करूंगा और इसी प्रण से मैं आप सभी की सेवा करूंगा:– गजेंद्र यादव


वार्ड भ्रमण एवं नागरिक सम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग शहर विधायक

दुर्ग छत्तीसगढ़// दुर्ग शहर के नवनिर्वाचित विधायक गजेंद्र यादव विधायक बनने के बाद वार्डो में निरंतर प्रवास कर रहे है प्रवास के इसी क्रम में कल शाम वार्ड 42, कसारीडीह का दौरा किये। आजाद चौक स्थित भगवान शिव जी के मंदिर में पूजन अर्चन उपरांत नागरिकों से भेंट किये। तद्दोंपरान्त नागरिक सम्मान कार्यक्रम में सम्मलित हुए। जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय व भव्य स्वागत आतिशबाजी के साथ किये। दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने वार्ड 42 के सभी वरिष्ठ जनों व बूथ अध्यक्षो को पुष्प माला पहनाकर उनका अभिवादन व सम्मान किये।

तत्पश्चात अपने उद्बोधन में कहा कि दुर्ग कि जनता के जो सपने है उसे साकार करूंगा, मैं इसी प्रण से आप सभी की सेवा करूंगा। आपने जो प्रचंड जनादेश मुझे दिया है उसके लिए मैं जीवन पर्यंत आपके व भाजपा के शीर्ष नेतृत्वों का सदैव ऋणी व आभारी रहूँगा
उद्बोधन में अगले क्रम में विधायक ने कहा कि प्रदेश के विगत कांग्रेस सरकार ने गरीब वंचित परिवारों के आवास निर्माण कार्य को 5 वर्ष से बाधित कर रखे थे जिसे भाजपा सरकार पद भार ग्रहण करते ही प्रथम प्राथमिकता के आधार पर 18 लाख परिवारों के प्रधानमंत्री आवास बनाने कि सहमति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्या विष्णु देव साय ने दे दी है।
पट्टे से सम्बंधित रुके सभी कार्य तत्काल प्रभाव से दुरूस्त किये जाएंगे
नागरिकों के आग्रह पर अखाड़े भवन का भी निरक्षण किये और उसके शीघ्र विस्तार व जीर्णोद्धार के लिए नागरिकों को आश्वात किये। कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री पोषण साहू ने किया व आभार ऋषिकांत गुप्ता ने किया।
उक्त कार्यक्रम में अजय तिवारी, गणेश निर्मलकर, डॉ. एम. के. साहू, देव चंद्राकर, विजय चौधरी, सुनील साहू (छोटू ), नरेश शर्मा, अनुपम मिश्रा, दीपक उमरे, भारतेन्दु गौतम, मतिम शेख, ताम्रध्वज यादव यादव, संदीप भाटिया, राकेश यादव, दशरथ निर्मलकर, लक्ष्मीकांत दुबे, प्रकाश अहिरवार, आशु शर्मा, हरीश साहू, मोहन बागुल, श्रीमती कांता साहू, पुरूषोत्तम सोनारे, विवेक सिन्हा, केशव साहू, उदय वर्मा, सिब्बू, फरीद मोहम्मद, विपिन चावड़ा, अनिकेत यादव, तुशांत सिन्हा, प्रशांत साहू, प्रांजल भारद्वाज,शंकर यादव, जगत जीत सिंह, चाणक्य साहू, पूरेन्द्र साहू, मुकेश यादव, संदीप साहू, संगीत साहू, तुलेन्द्र साहू, सुरेश यादव, जनक दास रात्रे, योगेन्द्र देवांगन, सन्नी राजपूत, अनुज बंजारे, भरत निर्मलकर नरेंद्र साहू, संजय हाण्होले, प्रवीण साहू सहित अनन्य जन उपस्थित रहे ।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button