छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
डी.आर.डी.ओ. ने 32 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर।

दुर्ग छत्तीसगढ़// रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें 32 पदों पर भर्ती ली जाएगी। वेबसाइट www.apprenticeshipin dia.gov.in पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। इसमें ग्रेजुएशन की डिग्री, संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट व मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। फॉर्म के साथ पहचान पत्र जमा करना जरूरी है।