छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

मतगणना कार्य के लिए किया गया Randomization

दुर्ग छत्तीसगढ़// विधानसभा निर्वाचन के तहत मतगणना कार्य हेतु 6 विधानसभाओं के प्रेक्षकों श्री नितिन सिंग भादूरिया, आर ललवेना, श्री दीपक कुमार मीना, डॉ.राज कृष्ण पृथी, सुवेन्दू कंनयूंगा, सुकुमार सरकार, तारीक महबूद, डॉ.बी.नवीन कुमार, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में मतगणना कार्य के लिए Randomization किया गया। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में की कार्यवाही Randomization की गई।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे सहित रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button