छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
पाटन के कातरो में बच्चों ने लगाया संकुल स्तरीय बाल मेला, लगाए विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल
दुर्ग छत्तीसगढ़// शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला कातरो, मातरोडीह के संयुक्त तत्वावधान में बाल मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाला के बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए और सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। बाल मेला का आनंद स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकों, छात्रों के साथ ग्रामीणों ने भी उठाया। प्राचार्य आरके बन्नोरे, प्रधानपाठक डालूराम साहू, नरेंद्र देशलहरे, रेखराम कोठारी, परसराम साहू, प्रगति इंग्ले सहित अन्य उपस्थित थे।