छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

नगर पंचायत उतई में पसरा हुआ है गंदगी, शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान

दुर्ग छत्तीसगढ़// नगर पंचायत उतई अंतर्गत वार्ड क्रमांक-3 के मवेशी बाजार में स्थित सार्वजनिक शौचालय में गंदगी पसरा हुआ है। शौचालय की टंकी में कई दिनों से पानी नहीं है, जिसके कारण शौचालय में पूरी तरह गंदगी फैल चुकी है। इसके कारण दूर-दूर तक बदबू फैल रही है।

साथ ही शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे कई प्रकार की बीमारियों के फैलने का भी खतरा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शौचालय की व्यवस्था दुरूस्त कर जल्द से जल्द सफाई करने की मांग की है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button